रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर में मल मास में होने वाले एक दिवसीय पौष वड़ा उत्सव 9 जनवरी को आयोजित होगा। महिला मंडली अध्यक्षा शारदा चौधरी ने बताया कि गुरूवार को होने वाले कार्यक्रम में श्री राधेकृष्ण की स्नोफाॅल (बर्फीली) झांकी सजाई जाएगी व भगवान के हलवा, गुलगुले व बड़े का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
पौष वड़ा उत्सव 9 को